गुरुग्राम: दुबई में गैंगस्टर कौशल को शरण देने का आरोपी अमृतसर से गिरफ्तार

गुरुग्राम: दुबई में गैंगस्टर कौशल को शरण देने का आरोपी अमृतसर से गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: दुबई में गैंगस्टर कौशल को शरण देने का आरोपी अमृतसर से गिरफ्तार


-गैंगस्टर कौशल व अमित डागर के गुर्गों से कौशल की करवाता था बात

-विजय उर्फ तांत्रिक हत्याकांड में आरोपी करण उर्फ अली पर था 1 लाख का ईनाम

गुरुग्राम, 29 नवम्बर (हि.स.)। शहर के सेक्टर-48 में विजय उर्फ तांत्रिक नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में फरार एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को गुरुग्राम पुलिस ने काबू किया है। पुलिस उसे पंजाब के अमृतसर से पकडक़र लायी है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बुधवार को बताया कि आरोपी के तार गैंगस्टर कौशल व अमित डागर से भी जुड़े हैं।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि करण उर्फ अली निवासी बास मोहल्ला हथीन जिला पलवल का रहने वाला है। आरोपी बीए पास है और वर्ष 2023 से दुबई में रह रहा था। वर्तमान में वह दुबई के एक बैंक में काम करता है। आरोपी ने गैंगस्टर अमित डगर के कहने पर दुबई में गैंगस्टर कौशल को रहने के लिए जगह दी थी। गैंगस्टर कौशल व अमित डागर के गुर्गों से कौशल की बात करवाता था। इसके बदले गैंगस्टर कौशल ने आरोपी को लाइसेंस बनवाने के लिए लगभग एक लाख रुपए दिए थे। विजय उर्फ तांत्रिक की हत्या की साजिश गैंगस्टर कौशल, अमित डागर व इसने (करण) दुबई में रची थी। आरोपी को पकडऩे के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया गया था। उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित भी किया गया था।

22 फरवरी 2019 की रात की घटना

विजय नाम व्यक्ति के बिजनेस पार्टनर ने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी 2019 की रात को करीब 11 बजे विजय ने कॉल करके उसे पाश्र्वनाथ ग्रीन विला सेक्टर-48 के पास बुलाया। जब वह मौके पर पहुंचा तो विजय को गोली लगी हुई थी। उसे उपचार के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही विजय उर्फ तांत्रिक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मौत का मामला दर्ज किया। प्रबंधक थाना बादशाहपुर निरीक्षक सतीश की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 1 लाख रुपयों के ईनामी बदमाश को अमृतसर से काबू किया है। आरोपी की पहचान करण उर्फ अली के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story