गुरुग्राम: डिलीवरी का समान गबन करने वाले डिलीवरी ब्वॉय समेत 2 आरोपी काबू

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: डिलीवरी का समान गबन करने वाले डिलीवरी ब्वॉय समेत 2 आरोपी काबू


-आरोपियों के पास से 9 मोबाइल, 6 शिपमेंट, 1 ईयरपोड व 1 शर्ट बरामद

गुरुग्राम, 26 अक्टूबर (हि.स.)। एक कंपनी का सामान डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों द्वारा सामान ग्राहकों को डिलीवर करने की बजाय खुद ही रख लिया। जब कंपनी के पास यह शिकायत पहुंची तो कंपनी ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एक डिलीवरी ब्वॉय व एक अन्य युवक को काबू किया है। एसीपी अपराध वरुण दहिया ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर 2023 को एक व्यक्ति में थाना शिवाजी नगर में शिकायत दी थी कि कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, खांडसा रोड में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय द्वारा 60 शिपमेंट लेकर कस्टमर को डिलीवर नहीं करने तथा उनका गबन करने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा फरुखनगरकी पुलिस टीम ने इस केस में दो आरोपियों को काबू किया, जिनकी पहचान अमित निवासी गांव ग्वालिसन जिला झज्जर व विकास निवासी धानीरवास जिला झज्जर के रूप में हुई। आरोपी अमित को बाईपास सिलानी रोड झज्जर से तथा आरोपी विकास को गांव गांव याकूबपुर बस स्टैंड जिला झज्जर से काबू किया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जा से 9 मोबाईल फोन, 6 शिपमेंट, 1 ईयरपोड व 1 शर्ट बरामद किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story