गुरुग्राम समेत चार जिलों में हत्या, डकैती का आरोप पुलिस ने किया काबू

गुरुग्राम समेत चार जिलों में हत्या, डकैती का आरोप पुलिस ने किया काबू
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम समेत चार जिलों में हत्या, डकैती का आरोप पुलिस ने किया काबू


-सुबह करीब पौने पांच बजे आरोपी को मुठभेड़ में किया काबू

-मुठभेड़ के दौरान ईनामी बदमाश के पैर में लगी गोली

गुरुग्राम, 8 मई (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में काबू करने में सफलता मिली। आरोपी पर जिला दादरी, झज्जर, गुरुग्राम व रोहतक में हत्या, डकैती आदि वारदातों के आधा दर्जन केस दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 4.30 बजे अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज उप-निरीक्षक ललित कुमार को पता चला कि थाना मानेसर क्षेत्र व रोहतक में एक हत्या के मामले में ईनामी व वांटेड बदमाश किसी वारदात करने की फिराक में है। उसके पास हथियार भी है। बदमाश तावडू की ओर गुरुग्राम की तरफ आएगा। सहायक पुलिस आयुक्त अपराध-1 वरुण दहिया के नेतृत्व में अपराध शाखा सेक्टर-31 के निरीक्षक आनंद इंचार्ज व अपराध शाखा मानेसर के ईंचार्ज उप-निरीक्षक ललित कुमार की टीम तैयार की गई।

सुबह करीब 5.40 बजे पुलिस की टीमों ने बार गुर्जर नाका से तावडू की तरफ नाका बन्दी कर दी। इस दौरान बाइक पर सवार एक व्यक्ति आया। उसे जब रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका। उसने तुरंत पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को भी कहा, लेकिन वह नहीं रुका। वह झाडिय़ों के पीछे छिपा और पुलिस पर फिर फायर करने लगा। घटना में उप-निरीक्षक ललित की बुलेट प्रुफ जैकैट पर एक गोली लगी। उप-निरीक्षक ललित ने अपनी पिस्टल से एक फायर उसके पैरों पर किया। गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी। इसके बाद उसे दबोच लिया या।

पूछताछ में उसने अपना नाम सौरभ उपनाम साण्डु पुत्र नवलभान निवासी गांव खेड़ी बूरा, जिला चरखी दादरी बताया। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में उक्त आरोपी बदमाश ने पुलिस टीम पर कुल 5 फायर किए। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा/सुरक्षा में जवाबी कार्यवाही करते हुए कुल 4 फायर किए। आरोपी बदमाश के खिलाफ थाना खेडक़ी दौला में केस दर्ज किया गया।

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने 16 जून 2023 को पचगांव चौक के पास स्थित वाईन शॉप पर अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चलाई थी। इसमें 2 व्यक्तियों की हत्या करने व 1 व्यक्ति को घायल किया था। उस केस में वह वांछित था। इसी प्रकार आरोपी द्वारा रोहतक में भी 1 हत्या की वारदात को अन्जाम दिया था। इसमें भी वह वांछित था।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story