गुरुग्राम: धोखाधड़ी से ठगी करने में खाता उपलब्ध कराने का आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: धोखाधड़ी से ठगी करने में खाता उपलब्ध कराने का आरोपी गिरफ्तार


-धोखाधड़ी के लिए वाट्सऐप गु्रप बनाया जाता था

गुरुग्राम, 4 जुलाई (हि.स.)। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेन्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी से ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। वह ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराता था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी के कब्जा से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार नौ जून 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि वाट्सऐप गु्रप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेन्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन उसे दिया गया। इस दौरान उसके साथ ठगी की गई। इस शिकायत पर पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। साइबर अपराध थाना के निरीक्षक नवीन कुमार की टीम ने इस मामले में कार्रवाई की। पुलिस टीम ने इस ठगी की वारदात में खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गौतमबुद्ध नगर नोएडा (उत्तर-प्रदेश) से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान प्रिन्स प्रताप (31) निवासी गांव नेकताई, जिला ऐटा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। वर्तमान में वह आम्रपाली लेजरवैली नोएडा एक्स्टेंशन (उत्तर-प्रदेश) में रहता है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ठगी गई राशि में से एक लाख रुपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपी प्रिन्स ने अपना बैंक खाता बिहार के रहने वाले अपने एक साथी को डेढ़ लाख रुपये में तथा बैंक में आने वाली साइबर ठगी की राशि के एक प्रतिशत कमीशन पर बेचा था। पुलिस ने इस केस में अब तक कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिखा है। सुमित नामक एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story