गुरुग्राम: सीएम नायब सैनी के बारे में अपशब्द बोलने पर सीपी से की शिकायत

गुरुग्राम: सीएम नायब सैनी के बारे में अपशब्द बोलने पर सीपी से की शिकायत
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: सीएम नायब सैनी के बारे में अपशब्द बोलने पर सीपी से की शिकायत


-सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा ने दी यह शिकायत

गुरुग्राम, 20 मार्च (हि.स.)। यूट्यूब पर एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को और सैनी समाज पर आपत्तिजनक शब्द कहे जाने पर रोष प्रकट किया है। इसके विरोध में सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा ने पुलिस आयुक्त से शिकायत करते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा के संस्थापक नन्द किशोर सैनी ने जानकारी दी है कि किसी भी समाज पर टिप्पणी करने से पहले उनके इतिहास को जानना चाहिए। सैनी समाज एक सूर्यवंशी क्षत्रिय समाज है, जिसमें भगवान श्री रामचन्द्र जी और भगवान गौतम बुद्ध जी, महावीर जी, देश के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य जैसे वीर हुए हैं। सैनी समाज उनका वंशज है।

गुरुग्राम बार संघ के पूर्व उप प्रधान जितेन्द्र सैनी ने भी कहा कि ऐसे लोग समाज में जहर घोलने का काम करते हैं। पुलिस को ऐसे लोगों पर कानूनी रूप से कार्यवाही करनी चाहिए। इस दौरान आकाश सैनी एडवोकेट, अर्पित सैनी, मोहित सैनी, धर्मपाल सिंह सैनी, लुपिन सैनी, राजेश कुशवाहा, संतोष मौर्य, रणधीर सिंह शाक्य आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story