गुरुग्राम: अवैध शराब से भरी ईको गाड़ी सहित एक युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

-आरोपी के कब्जा से 264 पेटी अवैध शराब व एक ईको गाड़ी बरामद

गुरुग्राम, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने अवैध शराब से भरी ईको गाड़ी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इस मामले में गाड़ी समेत एक युवक को काबू किया गया है।

जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर की रात को उप-निरीक्षक मोहित इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम एक सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम ने प्रमोद निवासी गांव खांडसा जिला गुरुग्राम को पार्क हॉस्पिटल के सामने सेक्टर-47 से अवैध शराब से भरी ईको गाड़ी सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक के कब्जा से 264 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उसके खिलाफ थाना सदर गुरुग्राम में एक्साईज एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी प्रमोद से पुलिस पूछताछ में पता चला कि ईको गाड़ी में भरी अवैध शराब को शिशपाल विहार सेक्टर-47 से गुरुग्राम में ही एक अन्य स्थान पर ले जा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story