गुरुग्राम: ए. श्रीनिवास ने जीएमडीए के सीईओ का कार्यभार संभाला

गुरुग्राम: ए. श्रीनिवास ने जीएमडीए के सीईओ का कार्यभार संभाला
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: ए. श्रीनिवास ने जीएमडीए के सीईओ का कार्यभार संभाला


गुरुग्राम, 3 जनवरी (हि.स.)। 2004 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ए. श्रीनिवास ने बुधवार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला। उनके पास फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी है।

अपनी नई भूमिका के पहले दिन ए. श्रीनिवास ने प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जीएमडीए के अंतर्गत कार्य कर रहे सभी विभागों के प्रमुख के साथ बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में जल आपूर्ति बढ़ाने, जल निकासी और सीवरेज नेटवर्क को विकसित करने, सडक़ बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, शहर में गतिशीलता कारक में सुधार आदि से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं को जीएमडीए के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई।

गुरुग्राम शहर का विकास और उत्थान जीएमडीए का प्रमुख केन्द्र है। शहर में बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के लिए प्राधिकरण द्वारा प्रमुख कार्य किए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर जनता को सभी आवश्यक नागरिक सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और परियोजनाओं में आ रही किसी भी बाधा या अड़चन को हल करने पर जोर दिया जाएगा। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया कि वर्तमान में वर्ष 2031 में अपेक्षित जनसंख्या अनुमान के अनुसार परियोजनाओं की योजना बनाई गई है। अगले दशक में नागरिकों की भविष्य की मांग को पूरा करने के लिए सभी बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story