गुरुग्राम: एक चिंगारी ने आटो समेत छह गाडिय़ों को किया स्वाहा
-पहले कबाड़ में लगी फिर गाडिय़ों तक पहुंची आग
गुरुग्राम, 6 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार को पुराना दिल्ली रोड पर एक खाली स्थान पर रखे गए कबाड़ में एक चिंगारी से आग क्या लगी, वह देखते ही देखते शोला बन गई। कबाड़ के बाद वह आग पेड़ों के पत्तों को फूंकते हुए पास में खड़ी कई गाडिय़ों तक भी पहुंच गई। देखते ही देखते एक ऑटो व तीन कार आग की चपेट में आ गए। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझानी शुरू की।
जानकारी के अनुसार पुराना दिल्ली रोड पर राजपूत वाटिका के पीछे रिहायशी इलाका है। वहां पर एक प्लॉट में कुछ कबाड़ भी रखा हुआ था। कबाड़ में एकाएक आग लग गई और देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगी। पेड़ों के पत्तों और टहनियों को भी इस आग से नुकसान हुआ। इससे पहले कि आग बुझाने के प्रयास किए जाते, आग वहां पर खड़ी तीन कार व एक ऑटो में भी आग लग गई। खाली प्लॉट में गाडिय़ों की सीट कवर बनाने वाले लोगों ने वेस्ट फोम और लेदर के टुकड़े डाले हुए थे। उनमें यह आग लगी। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ युवक वहां पर सिगरेट पी रहे थे। आशंका है कि उन्होंने जलती सिगरेट वहां पर फेंकी दी, जिस कारण यह आग लगी। भीम नगर फायर स्टेशन से अधिकारी रमेश सैनी के अनुसार भीम नगर, उद्योग विहार फायर स्टेशन से चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।