अपडेट समाचार---गुरुग्राम: मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत

अपडेट समाचार---गुरुग्राम: मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत
WhatsApp Channel Join Now
अपडेट समाचार---गुरुग्राम: मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत


-एक मजदूर की हालत गंभीर

गुरुग्राम, 25 दिसम्बर (हि.स.)। यहां सेक्टर-15 जगन्नाथ मंदिर के अंदर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक से दीवार गिर गई और नीचे बेसमेंट में काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-15 पार्ट-2 में मंदिर परिसर में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा है। वहां पर सोमवार को 5 मजदूर काम कर रहे थे। बेसमेंट खुदाई के दौरान मिट्टी गिरने से एक मजदूर नीचे दब गया। सूचना पाकर थाना सिविल लाईन्स व एसडीआरएफ की पुलिस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मिट्टी में दबे मजदूर को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान राजेश कुमार खैरवार निवासी गांव मझगवाहार, सतना (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस घटना की मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story