गुरुग्राम: देश में 17.50 करोड़ की ठगी के 9 आरोपियों को दबोचा

गुरुग्राम: देश में 17.50 करोड़ की ठगी के 9 आरोपियों को दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: देश में 17.50 करोड़ की ठगी के 9 आरोपियों को दबोचा


-आरोपियों के खिलाफ ठगी की 4,997 शिकायतें हैं दर्ज

गुरुग्राम, 25 दिसंबर (हि.स.)। गुरुग्राम पुलिस द्वारा 9 ऐसे आरोपियों को काबू किया गया है, जिन्होंने देशभर में साइबर ठगी के माध्यम से 17.50 करोड़ रुपये की ठगी की है। उनके खिलाफ देशभर के पुलिस थानों में 4,997 शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने सोमवार को बताया कि सिद्धांत जैन पुलिस उपायुक्त दक्षिण गुरुग्राम व विपिन अहलावत सहायक पुलिस आयुक्त साईबर गुरुग्राम के नेतृत्व में थाना साईबर पश्चिम की पुलिस टीम ने विभिन्न ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाले 9 आरोपियों को काबू किया है।

आरोपियों की पहचान आसिफ अली, पवनकुमार, जेठावा विशाल, प्रजापति मिलन, सुनील कुमार, जितेंदर, हेरेंदर सिंह, खुशाल बाबा व हिमांशु शर्मा के रूप में हुई थी। पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद किए गए मोबाईल फोन्स व सिम कार्ड का इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर से डाटा मिलान कराया गया। इस दौरान पता चला कि आरोपी आसिफ अली, पवन कुमार पर पूरे भारत में लगभग 5.31 करोड़ रुपए की ठगी के संबंध में 1506 शिकायतें दर्ज हैं। इन शिकायतों पर पूरे भारत में कुल 81 केस दर्ज हुए हैं। जिनमें से चार केस हरियाणा में दर्ज हैं। आरोपी जेठावा विशाल, प्रजापति मिलन पर भी पूरे भारत में लगभग 6.20 करोड़ रुपए की ठगी की कुल 1921 शिकायतें दर्ज हैं। इन शिकायतों के आधार पर 87 केस दर्ज हैं। इसमें हरियाणा में चार केस दर्ज हैं। आरोपी सुनील कुमार पर भी पूरे भारत में लगभग 1.5 करोड़ रुपये की ठगी के संबंध में कुल 417 शिकायतें दर्ज हैं। इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में 21 केस दर्ज हैं। इनमें दो केस हरियाणा में दर्ज हैं। आरोपी जितेंद्र पर भी पूरे भारत में लगभग 2.28 करोड़ रुपये की ठगी के संबंध में 520 शिकायतें दर्ज हैं।

इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में 40 केस दर्ज किए गए हैं। आरोपी हिरेन्दर सिंह व खुशाल बाबा पर भी पूरे भारत में लगभग 42 लाख रुपये की ठगी के संबंध में कुल 100 शिकायतें दर्ज हैं। इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में चार केस दर्ज हैं। आरोपी हिमांशु शर्मा पर भी पूरे भारत में लगभग 2.20 करोड़ रुपये की ठगी के संबंध में कुल 533 शिकायतें दर्ज हैं। इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में 34 केस दर्ज किए गए हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह भी सामने आया कि सभी आरोपी क्रेडिट कार्ड के बिल भरने/ बिजली के बिल भरने/ बैंक केवाईसी अपडेट करने के नाम पर लोगों के पास लिंक भेजकर उनके साथ ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 8 मोबाईल फोन्स, 13 सिम काड्र्स, 1 लैपटॉप, 2 बैंक एटीएम व 5 लाख की नगदी बरामद की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story