गुरुग्राम: अवैध शराब के साथ 8 आरोपी काबू, काफी मात्रा में शराब बरामद
-अलग-अलग मामलों मेें पुलिस ने दीपावली पर्व पर की कार्रवाई
गुरुग्राम, 12 नवंबर (हि.स.)। दीपावली की पूर्व संध्या पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध शराब रखने/बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब सहित 8 आरोपियों को काबू करने में सफलता मिली।
सीआईए मानेसर की टीम ने थाना खेड़कीदौला क्षेत्र से 130 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गौरव निवासी बास गोवर्धन कोटपुतली राजस्थान को गिरफ्तार किया। बबलू निवासी गांव राकिया, जिला सहरसा (बिहार) को थाना डीएलएफ फेज-3 के एरिया से 24 बोतलें बियर, 88 पव्वे अंग्रेजी शराब, 78 अध्धे अंग्रेजी शराब, 16 बोतलें देशी शराब, 9 अध्धे देशी शराब व 173 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया। शिवम निवासी गांव नीमहार, जिला ओरिया (उत्तर प्रदेश) को पुलिस टीम ने थाना सेक्टर-17/18, गुरुग्राम के एरिया से 2 पेटी अवैध देशी शराब सहित काबू किया। गौरव उर्फ गोलू निवासी गांव करगैना, जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) को थाना सेक्टर-17/18 गुरुग्राम के एरिया से 1 स्कूटी व 10 पेटी अवैध देशी शराब सहित काबू किया। मंजीत निवासी फरुखनगर को सीआईए फरूखनगर की टीम ने 18 बोतल अवैध देशी शराब सहित काबू किया है। शिवम निवासी उत्तर-प्रदेश वर्तमान पता गांव सरहौल जिला गुरुग्राम को सीआईए सेक्टर-17 टीम ने थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम के एरिया से 200 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया। गौरव निवासी गांव नगला मचे, जिला मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) को CIA सेक्टर-17 , की टीम ने 200 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया। दिलशाद अंसारी निवासी गांव बहंगामा, जिला सीतामढ़ी (बिहार) को सीआईए सेक्टर-17 पुलिस टीम ने 100 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए सभी 8 आरोपियों के कब्जा से कुल 58 बोतलें, 87 अध्धे, 891 पव्वे व 5 पेटी अवैध शराब बरामद की गई।
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी बबलू पर एक्साइज एक्ट के तहत एक केस थाना डीएलएफ फेज-3 गुरुग्राम में, आरोपी मंजीत पर एक्साइज एक्ट के तहत दो केस थाना फरुखनगर में, आरोपी गौरव उर्फ गोलू पर एक्साइज एक्ट के तहत दो केस थाना सेक्टर-17/18, गुरुग्राम में तथा आरोपी दिलशाद अंसारी पर एक्साइज एक्ट के तहत दो केस थाना सेक्टर-17/18, गुरुग्राम में दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए सभी आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब बरामद होने पर इनके खिलाफ संबंधित थानों में अलग-अलग 8 केस दर्ज किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।