गुरुग्राम में 600 बेड की क्षमता वाले अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल को मिली मंजूरी: हितेश चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम में 600 बेड की क्षमता वाले अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल को मिली मंजूरी: हितेश चौधरी


-पहले फेज में 400 बेड, दूसरे फेज में होगा 200 बेड के अस्पताल का निर्माण

गुरुग्राम, 07 जनवरी (हि.स.)। भाजपा गुरुग्राम के जिला मीडिया प्रभारी हितेश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता गुरुग्राम में सरकारी अस्पताल को लेकर जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 400 प्लस 200 बेड यानी कुल 600 बेड की क्षमता वाले अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी वही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, जो बड़े निजी अस्पतालों में मिलती हैं। इसी सोच के तहत गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा में सरकारी अस्पतालों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है। हितेश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आम जनता के लिए आधुनिक पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक लैब्स का उद्घाटन किया, जिससे नागरिकों को सुलभ और विश्वस्तरीय जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जनता को राहत देने वाला यह सकारात्मक कार्य भी कांग्रेस नेताओं को हजम नहीं हो रहा। हितेश चौधरी ने कहा कि वर्षों तक सत्ता में रहते हुए जिन लोगों ने न अस्पतालों को मजबूत किया, न आधुनिक मशीनें लगाईं और न ही गरीबों की सुध ली। आज वही लोग विकास कार्यों पर सवाल उठाने का ढोंग कर रहे हैं। हितेश चौधरी ने कहा कि गुरुग्राम अब केवल साइबर सिटी या मिलेनियम सिटी ही नहीं, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं, सुशासन और जनकल्याण का एक मजबूत मॉडल बन रहा है। यही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सोच में बुनियादी अंतर है। भाजपा काम करती है, कांग्रेस केवल शोर मचाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story