गुरुग्राम: जो युवा मतदान में बनें सहयोगी, उनको मिला सम्मान

गुरुग्राम: जो युवा मतदान में बनें सहयोगी, उनको मिला सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: जो युवा मतदान में बनें सहयोगी, उनको मिला सम्मान


-एनएसएस व एनसीसी के 510 वालंटियर्स को किया सम्मानित

गुरुग्राम, 1 जून (हि.स.)। बीती 25 मई को गुरुग्राम में हुए लोकसभा चुनाव में वॉलंटियर्स के रूप में 510 युवाओं ने बेहतरीन सेवाएं दी थीं। उन्हें शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रशंसनीय पहल की गई थी। गुडग़ांव व बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 केंद्रों पर मतदाताओं के सहायक बने एनएसएस व एनसीसी के 510 वालंटियर्स को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने शनिवार को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया।

लघु सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस अनिरुद्ध यादव भी मौजूद रहे। डीसी निशांत कुमार यादव ने सराहनीय सेवाओं के लिए सभी वालंटियरों की जहां प्रशंसा की वहीं सभी को सर्टिफिकेट भेंट करते हुए सम्मानित भी किया। उन्होंने सभी वालंटियरों को समाज सेवाएं निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं के सहायक बन आप सभी ने एक जिम्मेदार नागरिक होने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि आप सभी की निस्वार्थ भाव से की गई यह सेवा अन्य नागरिकों के लिए भी प्रेरणा देने का काम करेगी। डीसी ने कहा कि जिला में मतदान के पिछले आंकड़ो को देखते हुए मत प्रतिशत में वृद्धि करना एक बड़ा चुनौतीपूर्ण विषय था, लेकिन वालंटियर्स द्वारा दी गयी सेवाओं से मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नही करना पड़ा।

इस अवसर पर अनिरुद्ध यादव ने डीसी निशांत कुमार यादव को एनएसएस के 480 व एनएसएस के 30 वालंटियर्स द्वारा दी गई सेवाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 510 वालंटियर्स ने 200 मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों, विकलांग और दुर्बल व्यक्तियों की सहायता सहित मतदाताओं को उनके बूथ खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यातायात और क्यू प्रबंधन सहित मतदान के लिए कतार में खड़े लोगों को पानी उपलब्ध कराकर उन्हें गर्मी से राहत भी प्रदान की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story