गुरुग्राम: हरियाणा के स्कूलों में नियुक्त होंगे 500 स्कूल प्राचार्य: शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा
-राज्य में मुख्यमंत्री द्वारा 130 नए स्कूलों की स्थापना की जाएगी
-गुरुग्राम में एसएसमसी ट्रेनिंग कैंप को शिक्षा मंत्री ने किया संबोधित
गुरुग्राम, 9 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा है कि अगस्त माह की आखिरी तारीख तक हरियाणा में 500 प्राचार्य नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार द्वारा 130 नए राजकीय विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं।
शिक्षा मंत्री शुक्रवार को यहां सेक्टर-49 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित किए एसएमसी ट्रेनिंग कम कांफ्रेंस में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारे हरियाणा के जवान, किसान और खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्घ हैं। हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हरियाणा को नंबर वन बनाया जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह शैक्षणिक सुधार को लेकर कृतसंकल्प हैं। इस दिशा में सरकार की ओर से ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। शैक्षणिक सुधार के उद्देश्य को लेकर पूरे प्रदेश के 22 जिलों में अभिभावक, एसमएसी सदस्यों व शिक्षकों के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुग्राम इस कड़ी में बीसवां जिला है, जहां यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रदेश के शिक्षा तंत्र में काफी सकारात्मक परिवर्तन आया है।
एसएमसी प्रबंधन समिति से मिले सुझाव होंगे लागू
एसएमसी प्रबंधन समिति के सदस्यों से शिक्षा मंत्री ने सीधी बात की और उनके सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि जो सुझाव आज आए हैं, उनको पूरी तरह से लागू किया जाएगा। इस अवसर पर गुरुग्राम जिला की 10 श्रेष्ठ एसएमसी को शिक्षा मंत्री ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दसवीं और बारहवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन कसाना ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव भी उपस्थित रहे।
डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य चारू मैनी ने भी शिक्षा मंत्री को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एससीईआरटी के निदेशक सुनील बजाज, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मनीराम, गुरुग्राम की शिक्षा परियोजना अधिकारी मोहिनी सहित अनेक स्कूलों के प्राचार्य, एसएमसी कमेटियों के पदाधिकारी व अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय के सभागार में आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल प्रदर्शित किए गए। समारोह में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने इस अवसर पर बताया कि राजनीति में आने से पहले वह स्वयं भी एक अध्यापिका रही हैं। इसलिए बच्चों को दिए जाने वाले संस्कारों का महत्व समझती हैं। उन्होंने बच्चों को कहा कि वे स्कूल में गुड मार्निंग की बजाय जय हिंद बोलें।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।