गुरुग्राम: जिला की तीनों मंडियों में 30 हजार 299 टन खरीदा जा चुका है बाजरा
-बाजरा की खरीद नियमित रूप से जारी
-मंडियों से फसल का करवाया जा रहा है उठान
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिला की सोहना, पटौदी व फर्रूखगर मंडी में बाजरा की खरीद का कार्य सरकारी मानदंडों के अनुरूप किया जा रहा है। अब तक जिला में 30 हजार 299.5 मीट्रिक टन बाजरा 2625 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा जा चुका है।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा वेयरहाउस कार्पोरेशन ने फरूखनगर मंडी में 5421 मीट्रिक टन, सोहना मंडी में 6000.5 मीट्रिक टन तथा पटौदी मंडी में 18 हजार 878 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हुई है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत 14 हजार 447 किसान बाजरा बेचने के लिए मंडियों में आ चुके हैं। खरीद के साथ-साथ फसल के उठान का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है। हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन ने फर्रूखनगर मंडी से 2530 मीट्रिक टन, सोहना मंडी से 3100 मीट्रिक टन और पटौदी मंडी से 13 हजार 200 मीट्रिक टन बाजरा लिफ्ट कर गोदामों में पहुंचा दिया है। कुल 18 हजार 830 मीट्रिक टन बाजरा वेयरहाउस के गोदामों में भेजा जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल फर्रूखनगर मंडी में 2891 मीट्रिक टन, सोहना मंडी में 2900.5 मीट्रिक टन तथा पटौदी मंडी में 5678 मीट्रिक टन सहित कुल 11 हजार 469.5 मीट्रिक टन बाजरा मंडियों से उठाया जाना बाकी है। फसल के उठान के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।