गुरुग्राम: इफको चौक मेट्रो के पास करंट से 3 लोगों की मौत
गुरुग्राम, 1 अगस्त (हि.स.)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में व्यस्तम इफको चौक मेट्रो स्टेशन पर बरसात के बीच करंट लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति कंपनी में क्वालिटी इंजीनियर था। मेट्रो स्टेशन के पास खुले तारों से उन्हें करंट लगने की बात कही जा रही है। इस घटना पर लोगों ने बिजली विभाग को जमकर कोसा। समाचार लिखे जाने तक कोई पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ था।
जानकारी के अनुसार इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार की रात को हुई बरसात से पानी भरा हुआ था। वहां से इफको चौक मेट्रो स्टेशन पार करके 3 लोग अपने घर लौट रहे थे। वहां फुटपाथ किनारे स्ट्रीट लाइट की खुली तारें थी। उन तारों की चपेट में तीनों लोग आ गए और करंट से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने तेज हवा व बरसात में एक पेड़ टूटकर गिरने व हाइटेंशन लाइन टूटने को इस हादसे का कारण बताया। हादसे में मृतकों में एक मृतक जयपाल निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ कोरिया की कंपनी में ड्राइवर बताया जा रहा है। अन्य दो मृतक यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले थे। उनमें वसी उजमा मल्होत्रा केबल कंपनी मानेसर आईएमटी में क्वालिटी इंजीनियर था। उनके परिजनों का आरोप है कि सडक़ किनारे बिजली की खुली तारें बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शा रहा है। मृतकों के परिजनों ने बिजली निगम, पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए मुआवजा व कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।