गुरुग्राम: गौ-तस्करों से गाड़ी में भरे 28 गौवंश बरामद, एक आरोपी काबू

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: गौ-तस्करों से गाड़ी में भरे 28 गौवंश बरामद, एक आरोपी काबू


-केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पंचगांव के पास पकड़ा गौ-तस्कर

गुरुग्राम, 7 नवम्बर (हि.स.)। सोमवार-मंगलवार की रात को काऊ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स ने गौ-तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए गौ-तस्करों से एक गाड़ी में भरे 28 गौवंश बरामद किए। गाड़ी को जब्त करने के साथ एक आरोपी को भी काबू किया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

काऊ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स गुरुग्राम पुलिस की टीम को एक सूचना एक गौकशी के लिए गौवंशो को एक ट्रक में भरकर केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पंचगांव से होते हुए नूंह (मेवात) ले जाया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस टीम द्वारा नजदीक पंचगांव केएमपी एक्सप्रेस-वे पर नाका लगाया। सुबह करीब साढ़े तीन बजे गौवंशों से भरा एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। यह देखकर ट्रक चालक तेज गति से ट्रक भगाकर ले गया। पुलिस टीम द्वारा गौ-रक्षकों की मदद से उस ट्रक का पीछा किया तो ट्रक में सवार एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक को काबू कर लिया, जिसकी पहचान नफीस निवासी अलावलपुर जिला नूंह के रूप में हुई है।

पुलिस टीम द्वारा गौ-रक्षकों की सहयोग से काबू किए गए ट्रक से 8 गाय व 18 सांड सहित कुल 26 गौवंश मिले, जिनमें से 1 गाय व 1 सांड मरा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा गौ-राक्षकों की सहायता से बरामद की गई सभी गायों को मानेसर गऊशाला भेजा गया। इस वारदात के सम्बन्ध में गौ-रक्षकों द्वारा दी गई शिकायत पर थाना बिलासपुर में सम्बन्धित धाराओं के तहत के दर्ज करके आरोपी नफीस को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि गौ-तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ करके गोली चलाने की सूचनाएं फैल रही हैं। इस मामले में किसी भी तरह से कोई गोली नहीं चलाई गई है। गौ-तस्करों व पुलिस के बीच गोली चलने वाली खबरें/पोस्ट बेबुनियाद, असत्य, गलत व भ्रामक हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story