गुरुग्राम: बाईक पर सवार होकर लूटपाट करने के 2 आरोपी काबू

गुरुग्राम: बाईक पर सवार होकर लूटपाट करने के 2 आरोपी काबू
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: बाईक पर सवार होकर लूटपाट करने के 2 आरोपी काबू


गुरुग्राम, 12 नवंबर (हि.स.)। बाईक पर सवार होकर छीना-झपटी और लूटपाट करने के दो आरोपेियों काे पुलिस ने दबोचा है। उनके खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ की जा रही है। रविवार को पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा कि किसी भी घटना के आरोपियों को पुलिस तत्परता से पकड़ रही है।

29 अक्टूबर 2023 को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर में शिकायत देकर कहा था कि 28/29 की रात को सेक्टर-8 आईएमटी मानेसर से एक बाईक सवार पर 2 व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाईल फोन छीन लिया गया। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-7 में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-17सी की पुलिस टीम ने इस केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्हें सोहना बस स्टैंड से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान शाहरुख खांन निवासी गांव करेंड़ा जिला अलवर (राजस्थान) व तलीम उर्फ तल्ली निवासी गांव अली मेव, पलवल के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जा से 4 मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि और भी वारदातों का पता लग सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story