गुरुग्राम: कैब बुक कर कैब चालक से लूट करने के दो आरोपी हत्थे चढ़े
-आरोपियों के पास से चांदी का कड़ा, मोबाइल व लूटा गया क्रेडिट कार्ड बरामद
गुरुग्राम, 2 नवम्बर (हि.स.)। कैब बुक करके कैब चालक से लूट व मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूटा गया चांदी का कड़ा, मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से खरीदे गए कपड़ भी बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर 2023 को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि वह कैब चालक है और 29 अक्टूबर को उबर के माध्यम से एक व्यक्ति ने उसकी टैक्सी सेक्टर-99 क्षेत्र में गांव धनकोट से दौलताबाद के लिए बुक की थी। जब वह सवारी को पिक करने के लिए लोकेशन पर पहुंचा तो वहां पर टैक्सी बुक करने वाले व्यक्ति के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। उसने इसके सिर पर रोड मारी तथा पिछली सीट पर डाल लिया। दूसरा व्यक्ति गाड़ी चलाने लगा। उन व्यक्तियों ने उसका मोबाईल फोन, चांदी का कड़ा, एटीएम पिन कोड पता करके एटीएम से 15 हजार रुपए निकाल लिए। उसके क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर ली। इस शिकायत पर पुलिस थाना राजेंद्रा पार्क में केस दर्ज किया गया।
धनकोट पुलिस चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ंमारपीट करके चोटें मारने व लूट करने की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान रोहित सहरावत व रोहन के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा गांव मांकड़ोला निवासी आरोपी रोहित को गढी मोड़ द्वारका एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम से व पचगांव निवासी आरोपी रोहन को एमिटी यूनिवर्सिटी पचगांव से काबू किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।