गुरुग्राम: कुश्ती एकेडमी में मारपीट करने के मामले में 2 और आरोपी काबू
गुरुग्राम, 5 जून (हि.स.)। नौरंगपुर गांव की कुश्ती एकेडमी में खिलाडिय़ों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को काबू किया है। इस केस में अब तक पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि 9 अप्रैल 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी बार गुर्जर में शिकायत देकर कहा था कि 9 अप्रैल 2024 को सुबह अपने घर से नव-शक्ति-एकेडमी नौरंगपुर में कुश्ती की प्रेक्टिस के लिए जा रहा था। रास्ते में बाईक पर सवार होकर आए 2 लडक़ों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनकी आपस में कहासुनी हो गई। कुछ समय बाद वे लडक़े अपने साथियों के साथ नव शक्ति एकेडमी में आए तथा लाठी डंडों से उसके व उसके साथियों के साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना खेडक़ी दौला में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा मानेसर ने 2 और आरोपियों को मानेसर से काबू किया है। आरोपियों की पहचान विक्रम व परमजीत निवासी गांव शिकोहपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी विक्रम पर मारपीट करने, जाने से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के दो केस दर्ज थाना खेडक़ीदौला में दर्ज हैं। आरोपी परमजीत पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में 2 केस खेडक़ी दौला में पहले भी दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।