गुरुग्राम: रैपिडो बाइक राइडर से ठगी करने के मामले में 1 साइबर अपराधी काबू

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: रैपिडो बाइक राइडर से ठगी करने के मामले में 1 साइबर अपराधी काबू


-रुपये क्रेडिट का फर्जी मैसेज भेजकर की ठगी

गुरुग्राम, 25 जुलाई (हि.स.)। रैपिडो बाइक राइडर को रुपये क्रेडिट कार्ड का फर्जी मैसेज भेजकर ठगी कर ली गई। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर प्रियांशु दीवान ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि थाना साइबर मानेसर में केस दर्ज करके 1 साइबर अपराध को काबू किया है।

थाना साइबर मानेसर में एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा था कि वह रैपिडो बाइक चलता है। उसके पास 15 जुलाई 2024 को एक रैपिडो राइड बुक होने की बुकिंग ऑनलाइन ऐप पर आई। जिस पर वह दर्शायी गयी लोकेशन पारस अस्पताल मानेसर पर पहुंचा तो ग्राहक ने उसके पास फोन करके बताया कि उसका दोस्त पारस अस्पताल में है। उसके पास पैसे नहीं है। वह खुद भी अपने दोस्त के पास पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है। जिसके बाद कस्टमर ने उसके पास एक फर्जी रुपए क्रेडिट का मैसेज भेजा और उससे 6 हजार रुपये फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर करा लिए। शिकायत पर थाना साइबर मानेसर में केस दर्ज करके जांच शुरू की।

सहायक पुलिस आयुक्त साइबर प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में प्रबंधक थाना साइबर मानेसर निरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नूंह के पुन्हाना से काबू किया। आरोपी की पहचान हासिम निवासी गांव चांदका जिला नूंह के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि शिकायतकर्ता से ठगी गयी राशि को आरोपी द्वारा उसके अन्य साथी के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story