गुरुग्राम: एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने पर एक आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 18 मार्च (हि.स.)। एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करके रुपये निकाल लिए गए। एक आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आरोपी ने पीडि़त के एटीएम से 30 हजार रुपये निकाले थे। जानकारी के अनुसार 7 मार्च 2025 को एक व्यक्ति ने थाना सिविल लाईन्स गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया कि कमला नेहरू पार्क के पास स्थित एटीएम बूथ में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी से उसका एटीएम बदलकर 30 हजार रुपए निकाल लिए गए। उसकी शिकायत पर थाना सिविल लाईन्स में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-43 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने सेक्टर-43 से 1 आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान संदीप उर्फ रिंकू निवासी गणेश कॉलोनी जिला हिसार के रूप में हुई है। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी पर लड़ाई-झगड़ा, मारपीट करने के संबंध में 1 केस हांसी में दर्ज है। आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश करके 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर