यमुनानगर: गुरु रविदास जी ने दुनिया में भाईचारे व शांति की शिक्षा दी: निश्चल चौधरी

यमुनानगर: गुरु रविदास जी ने दुनिया में भाईचारे व शांति की शिक्षा दी: निश्चल चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: गुरु रविदास जी ने दुनिया में भाईचारे व शांति की शिक्षा दी: निश्चल चौधरी


















यमुनानगर, 24 फरवरी (हि.स.)। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संत शिरोमणि गुरु रविदास के 647वें प्रकाश पर्व पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने आयोजित कार्यक्रमों के दौरान बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास बहुत ही दयालु और दानवीर रहे। गुरु रविदास ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। उनके उपदेशों और शिक्षा से आज भी सर्व समाज को मार्गदर्शन मिलता है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में संत शिरोमणि गुरु रविदास द्वारा बताई गई शिक्षा को अपने जीवन में धारण करना चाहिए और सदाचार के मार्ग पर चलते हुए सभी की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी त्यौहार व पर्व मिलकर मनाने से खुशियां बढ़ती हैं और त्योहार व पर्वों का आनंद दोगुना हो जाता है। हम सभी को कमजोर व जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story