झज्जर : धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

झज्जर, 6 जुलाई (हि.स.)। बहादुरगढ़ शहर में दिल्ली-रोहतक रोड स्थित माहेश्वरी भवन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन राधा कृष्ण सेवा समिति बहादुरगढ़ द्वारा किया गया। समारोह में भगवद भागवत आचार्य सेवा परायण सज्जनों ने ऋषिकेश से आए अपने गुरु श्री विभूषित उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी श्री कृष्णाचार्य का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी कृष्णाचार्य ने बुराइयों से दूर रहने और बड़ों का सम्मान करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए गुरु का सम्मान करना आवश्यक नहीं अनिवार्य होता है। कार्यक्रम का आयोजन श्री राधा कृष्ण सेवा समिति द्वारा हर वर्ष किया जाता है जिसमें बहादुरगढ़ और आसपास के क्षेत्र के स्वामी श्री गुरु जी के हजारों शिष्य साधक गुरु पूजन कर पुण्य कमाते हैं एवं आशीर्वचन ग्रहण करते हैं। रविवार को हुए कार्यक्रम में स्वामी कृष्णाचार्य के अनुयाइयों ने उन्हें दक्षिण स्वरूप आश्रम निवासी साधु संतों व विद्यार्थियों के लिए उपहार भी भेंट किए।
श्री राधा कृष्ण सेवा समिति के कार्यकारी सदस्य राकेश भारद्वाज ने बताया कि स्वामी श्री प्रत्येक वर्ष बहादुरगढ़ में श्रीमद् भागवत कथा और गोदांबा कथा करने कई वर्ष से पधार रहे हैं। इन कथाओं का श्रवण करने के लिए अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है। समारोह में श्री राधाकृष्ण सेवा समिति के संयोजक देवेंद्र कौशिक, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, भाग सिंह अहलावत, महेंद्र जांगड़ा, डॉ. उमाकांत, सुरेश दलाल, बालकृष्ण नागर, गणेश भारद्वाज, हिमांशु, रविंदर, रामकुमार मुद्गल आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज