सोनीपत: पैरा एशियन गेम्स में गुरु अमित को कांस्य व शिष्य धर्मबीर को रजत मिला

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पैरा एशियन गेम्स में गुरु अमित को कांस्य व शिष्य धर्मबीर को रजत मिला


सोनीपत: पैरा एशियन गेम्स में गुरु अमित को कांस्य व शिष्य धर्मबीर को रजत मिला


-पैरा एशियन गेम्स में गुरु-शिष्य दोनों ने जीते पदक

सोनीपत, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत की चमक बरकरार है यहां के खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। चीन में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में गुरु अमित सरोहा-शिष्य धर्मबीर की इस जोड़ी ने दो पदक देश को दिए हैं। धर्मवीर नैन ने क्लब थ्रो में रजत पदक जीता है तो वहीं गांव बैंयापुर के गुरु अमित सरोहा ने कांस्य पदक जीता है।

अमित और धर्मवीर के पदक जीतने के बाद खुशी का माहौल है। धर्मवीर नैन के कोच अमित सरोहा हैं, अमित के निर्देशन में धर्मवीर प्रशिक्षण लेते थे। चीन में जीते इस पदक के साथ यह अमित सरोहा का यह पांचवां पदक है। जबकि उनके शिष्य धर्मबीर नैन ने गुरु से एक कदम आगे बढ़े और रजत पदक जीता। धर्मबीर नैन अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई है परिवार ने घर से बाहर जाकर खेलने की अनुमति नहीं दी। जून 2012 में जब वह एमए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे, तब दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गए थे। नहाने के लिए नहर में छलांग लगाई, लेकिन जलस्तर कम होने से गर्दन सीधा जमीन से जा टकराई। इससे रीढ़ की हड्डी टूटने से आधे से ज्यादा शरीर ने काम करना बंद कर दिया था।

दिल्ली में उपचार करवाया छह महीने गुरुग्राम में आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण लिया। इस दुर्घटना के बाद धर्मबीर खेल के प्रति अपना मोह बनाए रखें और दृढ इच्छाशक्ति के साथ खुद को तैयार किया। वर्ष 2013 से धर्मबीर को अमित सरोेहा का मार्गदर्शन मिला प्रशिक्षण लिया और देखते ही देखते देश के सामने एक मिसाल बनकर प्रकट हुआ धर्मबीर ने रजत पदक जीत कर अपनी योग्यता को सिद्ध कर दिया। वर्ष 2018 एशियन गेम्स में अमित ने स्वर्ण व धर्मबीर ने रजत पदक जीता था। पैरा एशियन गेम्स में अमित सरोहा और उनके शिष्य धर्मबीर नैन की जोड़ी ने क्लब थ्रो एफ-51 स्पर्धा में भाग लेकर पहले ही दिन देश को दो पदक दिलवाए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story