यमुनानगर: भाजपा विधायक के ट्विटर हैंडल पर अभद्र टिप्पणी से गुर्जर समाज भड़का

यमुनानगर: भाजपा विधायक के ट्विटर हैंडल पर अभद्र टिप्पणी से गुर्जर समाज भड़का
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: भाजपा विधायक के ट्विटर हैंडल पर अभद्र टिप्पणी से गुर्जर समाज भड़का


यमुनानगर: भाजपा विधायक के ट्विटर हैंडल पर अभद्र टिप्पणी से गुर्जर समाज भड़का


यमुनानगर,17 मई (हि.स.)। यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को गुर्जर समाज के युवा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध किया। उन्होंने विधायक के कार्यालय पर जाकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अपना ट्विटर हैंडल हैक होने और पुलिस से जांच कराने की बात कही।

गुर्जर समाज के गुस्साएं युवाओं का कहना था कि विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के ट्विटर हैंडल से गुर्जर समाज की महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी की पोस्ट डाली गई है। जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। वो इसका विरोध करने और विधायक से माफी की मांग करते है।

वहीं विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि उनका ट्विटर हैंडल हैक हो गया है। इसको लेकर उन्होंने शहर थाने में केस दर्ज करने की शिकायत भेज दी है और जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और उन्होंने इस बात के लिए गुर्जर समाज से खेद भी व्यक्त किया।

वहीं गुर्जर समाज के युवाओं का कहना था कि इस पोस्ट को लेकर पहले विधायक के निजी सचिव ने गलती होने की बात मानी। फिर कहा कि आईटी सेल टीम की महिला कर्मी द्वारा गलती से पोस्ट को कॉपी पेस्ट किया गया। उसके बाद अब विधायक अरोड़ा ट्विटर हैंडल होने की बात कह रहे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक इस बात को 24 घंटे में सच सामने लेकर आए और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें वर्ना गुर्जर समाज माफ नहीं करेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के युवा शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story