अपडेट--गुरुग्राम में मिली ठेकेदार की लाश,परिजनों ने जताई की हत्या की आशंका
गुरुग्राम, 06 जनवरी (हि.स.)। यहां सेक्टर-10 थाना क्षेत्र सेक्टर-37 में एक कैंटीन के ठेकेदार की लाश पड़ी मिली। उसकी गाड़ी भी लाश के पास ही खड़ी थी। सिर पर चोट के निशान थे। काफी खून भी मौके पर बिखरा था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान पलवल के गांव विधावली निवासी संजय शर्मा के रूप में हुई है। वे यहां डीपीजी कालेज में कैंटीन चलाते थे। जानकारी के अनुसार पलवल जिला के गांव विधावली के रहने वाले संजय शर्मा गुरुग्राम में रमा गार्डन कालोनी में रहते थे। परिवार में उनका बेटा, पत्नी और माता-पिता हैं। संजय शर्मा अलग-अलग स्थानों पर कैंटीन के ठेके लेकर कैंटीन संचालित करते थे। मंगलवार की सुबह सवा सात बजे वे अपनी ब्रेजा कार से घर से डीपीजी कालेज के लिए निकले थे। घर से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर उनकी कैंटीन है। घर से निकलने के बाद सेक्टर-10 थाना क्षेत्र के सेक्टर-37 में वे मृत पाए गए। राहगिरों ने उनका शव देखा और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। घर से कुछ ही दूरी पर उनकी लाश पड़ी मिली। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवार वालों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि संजय शर्मा सेक्टर 34 में कैंटीन चलाता था। कुछ दिन पहले कैंटीन में कुछ व्यक्तियों का आपस में झगड़ा हुआ था। झगड़े में शामिल व्यक्तियों द्वारा किसी वजह से उनकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर जिस तरह से संजय शर्मा का शव पड़ा मिला, वह एक्सीडेंट नहीं लग रहा था। कार पर भी किसी तरह से एक्सीडेंट के निशान नहीं थे। परिजनों ने इस घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग की। सेक्टर-10 पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप ने कहा कि एक्सीडेंट के बारे में पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हत्या जैसी वारदात को लेकर जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

