हिसार: निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं
हिसार, 18 जनवरी (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने लोक निर्माण विश्राम गृह में गुरुवार को नागरिकों की जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लोक समस्याएं लेकर पहुंचे।
सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट के शिष्टमंडल ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग रखी गई है कि प्रदेश में चल रहे अनुमति प्राप्त अस्थाई निजी स्कूलों को सत्र 2023-24 के लिए बिना बांड राशि भरवाए अस्थाई मान्यता दी जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि हरियाणा राज्य शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को अस्थाई मान्यता देने के लिए दो लाख रुपये की शर्त रखी है जो स्कूल प्रबंधक यह राशि बोर्ड को देने में पूरी तरह असमर्थ है, क्योंकि इन स्कूलों में नाम मात्र की फीस पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे पढ़़ते हैं।
शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे नरेंद्र सेठी व प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की हमेशा से नीति रही है कि शिक्षा को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जाए। हमारा निवेदन है कि शिक्षा बोर्ड हमारी इस उचित मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर हमें राहत देने का काम करेगा। मंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने बताया कि मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया है कि उनकी मांग को शिक्षा मंत्रालय व शिक्षा बोर्ड के समक्ष रख कर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। इस अवसर पर रामचन्द्र गुप्ता, महावीर जांगड़ा, लोकेश असीजा, सुनील, कृष्ण पारिख व अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।