पानीपत पुलिस ने खोज निकले साढ़े नौ लाख रुपए के मोबाइल।


पानीपत, 4 जुलाई (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने लोगों के गुम हुए साढ़े नौ लाख रुपए कीमत के 52 मोबाइल फोन ट्रेस किए हैं। शुक्रवार को डीएसपी सतीश वत्स ने उनके मालिकों को अपने कार्यालय में बुलाकर मोबाइल उनके उनके सुपुर्द कर दिए। गुम हुए अपने मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी के भाव अलग ही नजर आ रहे थे।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि गुम हुए मोबाइल की शिकायत हर समय पोर्टल व साइबर सेल में गई थी। साइबर सेल टीम ने मोबाइल ट्रेस करने की लगातार कोशिश की। वारसान को भी पूरी उम्मीद थी कि पुलिस की साइबर सेल टीम उनके गुम हुए मोबाइल को जरूर खोज निकालेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेस कर बरामद किए 52 मोबाइल अलग-अलग कंपनी के थे। इसमें 8 हजार से लेकर 33 हजार रूपये कीमत तक के मोबाईल फोन शामिल थे। सभी मोबाइल कि कीमत जोड़ी जाए तो करीब साढे नौ रूपए बनती है। उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने पुलिस सभागार में इनके मालिकों को बुलाकर मोबाइल सौंपे। अपने गुम हुए मोबाइल फोन को पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई और सभी ने पानीपत पुलिस का आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा