सोनीपत: एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ की बैठक
सोनीपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। एसीपी जीत सिंह बेनिवाल ने बुधवार को खरखौदा पुलिस थाने में सुरक्षा को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की। बैठक उन्होंने कहा कि अपने जान माल की सुरक्षा हमारी प्रमुखता होनी चाहिए। अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगवाए और यह भी सुनिश्चित करे कि वो सभी चालू हालत में हो। सीसीटीवी का कम से कम 2 महीने का बैकअप अवश्य रखें।
एसीपी जीत सिंह ने कहा कि सभी संचालक कैमरे को इस प्रकार स्थापित करें कि उनमें सामने से गुजरने वाले वाहनों की नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से दिखाई दे। सीसीटीवी की डीवीआर को ऐसी जगह रखें जहां आसानी से ना पहुंचा जा सके। सुरक्षा के दृष्टि से डायल 112 व पुलिस की गाड़ियां बाजारों में पेट्रोलिंग करती रहती हैं। किसी भी किसी प्रकार की आशंका होने पर बिना किसी देरी के पुलिस को सूचित करें।
-इन दिशा निर्देशों का करना होगा पालन
पम्प पर लगा सेंसर अलार्म सही तरीके से कार्य करें। पेट्रोल पम्प पर 24 घंटे हथियार सहित गार्ड की तैनाती की जाए। सीसीटीवी कैमरे उच्च गुणवत्ता एवं चालू हालत में हो, साथ ही कैमरा की रिकॉर्डिंग 90 दिन या उससे अधिक हो। पम्प पर आफिस का शटर गुप्त ताले से लैस हो तथा शटर पर सेंट्रल लॉक लगा हो। सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन इस स्थिति में हो कि वह पम्प के अंदर व बाहर की रिकॉर्डिंग कर सके। नगदी लाने व ले जाने की पर्याप्त प्रबंध हो।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।