हिसार : जिले में विभिन्न विभाग 11 से 14 अगस्त तक निकालेंगे तिरंगा यात्रा
उपायुक्त ने तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए दिशा-निर्देश
हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा है कि जिले में विभिन्न विभागों द्वारा 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें आमजन की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने शनिवार को तिरंगा यात्रा की तैयारियों बारे संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हम सबका गौरव है, हर व्यक्ति इस यात्रा में बढ़-चढक़र कर भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी गांवों में यह तिरंगा यात्रा सार्वजनिक स्थल से शुरू होगी, जिसमें कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी वर्कर, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, एनएसएस, एनसीसी वालिंटियर, आशा वर्कर, नंबरदार, डिपो होल्डर आदि भाग लेंगे। इस दौरान शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि यात्रा शुरू करने से पूर्व सभी प्रतिभागियों को भारतीय झंडा संहिता-2002 के अनुसार तिरंगे के सम्मान एवं रखरखाव बारे अवगत कराया जाए, तिरंगे का अपमान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के आयोजन के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। तिरंगा अभियान का मकसद देशभक्ति की भावना को जगाना और देश के प्रति गर्व की भावना को बढ़ावा देना है। वहीं तिरंगे झंडे के महत्व को समझाना और देश के नागरिकों को इसके सम्मान के लिए प्रेरित करना भी इस यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि जिले में पूरे उत्साह के साथ हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने पूरे जिला वासियों से राष्ट्रीयता की भावना के साथ अपने घरों पर तिरंगा लगाकर इस अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।