जींद: वीसी की फर्जी मेल आईडी बनाने पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
जींद, 17 अगस्त (हि.स.)। चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय के वीसी के नाम से फर्जी मेल आईडी बना उसका दुरूपयोग करने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों केे खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला किया है।
सीआरसयू की रजिस्टार लवलीन मोहन ने शनिवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सीआरएसयू के वीसी डा. रणपाल सिह के नाम पर किसी व्यक्ति ने फर्जी मेल आईडी बना ली। जिसका दुरूपयोग की विश्वविद्यालय के अधिकारियों को ई-मेल भेजी जा रही है। विश्वविद्यालय की ओर से यूआईसी कार्यालय को शिकायत की गई। जिन्होंने मेलकर्ता को चेतावनी भी दी गई कि आईडी से विश्वविद्यालय तथा कर्मियों को मेल न भेजे। बावजूद इसके मेल भेजी जा रही है। साइबर थाना पुलिस ने रजिस्टार लवलीन मोहन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।