हिसार : छात्राओं को दिया प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को मार्गदर्शन
हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग, बॉटनी विभाग एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें विषय पर विस्तृत व्याख्यान करवाया गया।
अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका कुमारी बिमला ने शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार आर्य ने बताया कि इस तरह के व्याख्यान छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक हैं और इस तरह के व्याख्यान होते रहने चाहिएं। इससे विद्यार्थी प्रेरित रहते हैं। वक्ता एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के समय स्ट्रेस से कैसे दूर रह सकते हैं और समय का प्रबंधन कैसे किया जा सकता है।
वक्ता के रूप में सिनेर्जी आईएएस अकादमी के कार्यकारी निदेशक अजय ने यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इसके लिए सहायक पुस्तकों की विस्तृत जानकारी भी दी। इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ. एलिजा कुंडू, वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी, अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष मंजू लता, प्राध्यापिका सुनीता, आरजू व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।