हिसार : पवन कुमार अशोक अवार्ड से अलंकृत

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पवन कुमार अशोक अवार्ड से अलंकृत


हिसार, 30 सितंबर (हि.स.)। लोक प्रसारण की ओर से विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक मुद्दों के प्रचार व प्रसार व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए आकाशवाणी हिसार के केंद्राध्यक्ष पवन कुमार को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटैट सेंटर में प्रतिष्ठित अशोक अवार्ड से सोमवार को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में पूरे देश से विभिन्न विभागों के लोकसेवकों, सरकारी मीडियाकर्मियों व न्याय तथा पुलिस कर्मियों को आमंत्रित किया गया था। इस समारोह का आयोजन विज्ञान व प्रद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत नवाचार व अनुसंधान विभाग व इंडिया ब्यूरोक्रेटिक संस्था द्वारा किया गया था।

कार्यक्रमों में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनिए कार्य करने वाले 50 व्यक्तियों को अशोक अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त रहे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल दीपक कपूर तथा माननीय सर्वोच्च न्यायलय के न्यायशीश जस्टिस वीपी सिंह थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story