यमुनानगर: अतिथि अध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर रोष मार्च निकाला

यमुनानगर: अतिथि अध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर रोष मार्च निकाला
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: अतिथि अध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर रोष मार्च निकाला










यमुनानगर, 2 जनवरी (हि.स.)। राजकीय अतिथि अध्यापक मंच के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे अतिथि अध्यापकों ने मंगलवार शाम को काले बिल्ले लगाकर लघु सचिवालय से लेकर जगाधरी बस स्टैंड तक रोष मार्च निकाला।

जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हमारा धरना करनाल में 9 सितंबर से चला हुआ था और 9 दिसंबर को शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मुख्यमंत्री से बैठक करवाने का भरोसा दिया था। उसके बावजूद भी सरकार ने मिलने का समय निर्धारित नहीं किया। इन हालातों को देखते हुए कोर कमेटी ने निर्णय लिया कि 31 दिसंबर से शिक्षा मंत्री के आवास पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाला जाए, लेकिन सरकार ने अनाज मंडी में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे अतिथि अध्यापकों पर 31 दिसंबर को लाठी चार्ज कर दर्जनों अध्यापकों को घायल कर दिया। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष राजिंदर शास्त्री को गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव में अपनी घोषण पत्र में वायदा किया था और उससे पहले दिल्ली में जब धरना प्रदर्शन हो रहा था, तो तब शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने शपथ पत्र देकर पहली कलम से नियमित करने का वायदा किया था। मगर आज सरकार वायदा खिलाफी कर लाठियों से पीट रही है। यह सरकार की तानाशाही और हम इसका विरोध करते रहेंगे जबतक हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाता। इस मौके पर बड़ी संख्या में अतिथि अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

Share this story