यमुनानगर: नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापकों ने ज्ञापन सौपें

यमुनानगर: नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापकों ने ज्ञापन सौपें
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापकों ने ज्ञापन सौपें


यमुनानगर: नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापकों ने ज्ञापन सौपें






































स्कूल शिक्षा मंत्री सहित सढौरा और यमुनानगर विधायक के आवास पर दिए ज्ञापन

यमुनानगर, 3 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय अतिथि अध्यापक मंच के बैनर तले अतिथि अध्यापकों की नियमित करने की मांग को लेकर रविवार को हरियाणा स्कूल शिक्षा मंत्री सहित सढौरा और यमुनानगर के विधायकों को ज्ञापन सौंपे गए। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सद्स्य सतपाल शर्मा और जिला प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि 2013 में भाजपा के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने दिल्ली जंतर-मंतर पर जब अतिथि अध्यापक आमरण-अनशन पर बैठे हुए थे।

उन्होंने लिखित में दिया था कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली कलम से अतिथि अध्यापकों को नियमित किया जाएगा और 2014 में भी भाजपा सरकार ने घोषणा पत्र में वायदा किया था। लेकिन बीजेपी सरकार ने 9 वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी आज तक नियमित नहीं किया गया। जिसके कारण प्रदेश भर के अतिथि अध्यापकों में बहुत रोष है।

उन्होंने कहा कि एक नियमित अध्यापक की तुलना में एक तिहाई वेतन पर काम रहे अतिथि अध्यापकों को 200 से 300 किलोमीटर दूर दराज में जबरदस्ती हस्तांतरण कर दिया है। उन्होंने कहा कि 3 महीने से अतिथि अध्यापक करनाल में धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन आज तक सरकार ने हमारी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की और से सभी अतिथि अध्यापकों को आश्वासन दिया कि मौजूदा विधानसभा सत्र में इस मामले को उठाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story