कैथल: गेस्ट टीचरों ने बीजेपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

कैथल: गेस्ट टीचरों ने बीजेपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: गेस्ट टीचरों ने बीजेपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन


कैथल,19 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस प्रशासन द्वारा गेस्ट टीचरों को घर-घर जाकर बिना वजह के रात को उठाकर पुलिस स्टेशन में ले जाकर घंटों पूछताछ करने के विरोध में मंगलवार को जिलाभर के अतिथि अध्यापकों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। गेस्ट टीचर्स ने विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों को गिरफ्तार करके दूर-दराज ले जाकर छोड़ने पर पर भी विरोध जताया।

प्रदर्शन की अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिला प्रधान सुशील ढुल, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द और राज्य सचिव विकास राविश ने की। इस अवसर राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द और जिला प्रधान सुशील ढुल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 2014 में सत्ता में आने से पहले लिखित में वादा किया था कि हरियाणा के 15 हजार गेस्ट टीचरों को पहली कलम से नियमित किया जाएगा, लेकिन 9 वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी आज तक सरकार ने गेस्ट टीचरों को नियमित नहीं किय।

राज्य सचिव विकास राविश और कलायत खंड प्रधान सुरेश बनवाला ने कहा कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार द्वारा जब गेस्ट टीचरों को नियमित करने का मुद्दा उठाया गया था। इस पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जवाब में कहा कि गेस्ट टीचरों को नियमित नहीं किया जाएगा और एक नियमित अध्यापक के बेसिक से ज्यादा वेतन भी गेस्ट टीचरों को नहीं जाएगा। राज्य वरिष्ठ उप प्रधान मास्टर सुभाष चन्द ने कहा कि गेस्ट टीचर पिछले 100 दिनों से शांतिपूर्ण ढंग से करनाल में नियमित की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन आज तक सरकार ने गेस्ट टीचरों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। प्रदर्शन में जिला संगठन सचिव कृष्ण नैन, जिला प्रेस प्रवक्ता सतबीर शर्मा, जिला संगठन सचिव महेंद्र सीडा, सुरेश बनवाला, दीपक आहुजा, दलबीर राठी, रूपचन्द शास्त्री, अश्विनी शर्मा, रवि कुमार, जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, राज गिल, अनुप बालु, सतीश कैलरम, मदन पीडल, जगरुप सीडा, यशपाल शर्मा, सुशील, संजीव, कमल, हैप्पी, नरेश भाणा, ईशम करोडा, विनोद शर्मा, गुलशन चुघ, भुपेंद्र, महेंद्र यशपाल शर्मा ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story