फतेहाबाद: रेगुलर कर्मचारी का दर्जा देने की पॉलिटेक्निक गेस्ट फैकल्टी एसोसिएशन ने की मांग

फतेहाबाद: रेगुलर कर्मचारी का दर्जा देने की पॉलिटेक्निक गेस्ट फैकल्टी एसोसिएशन ने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: रेगुलर कर्मचारी का दर्जा देने की पॉलिटेक्निक गेस्ट फैकल्टी एसोसिएशन ने की मांग


फतेहाबाद, 17 दिसम्बर (हि.स.)। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक गेस्ट फैकल्टी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल रविवार को अपनी मांगों को लेकर फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन ने विधायक को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश सरकार से पॉलीटेक्निक कॉलेज में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी को 58 साल की जॉब सिक्योरिटी देने और पॉलिसी बनाकर उन्हें रेगुलर करने की मांग की है। विधायक दुड़ाराम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को लेकर सीएम से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।

विधायक से मिलने पहुंचे गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक गेस्ट फैकल्टी एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि वे वर्ष 2010 से गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में लैक्चरर व इन्स्ट्रक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पहले वे 250-125 रुपये से लेकर 457-229 रुपये प्रति घंटे की मामूली दरों पर अपनी सेवाएं प्रदान करते रहे। पिछले एक दशह में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में लैक्चरर व इन्स्ट्रक्टर ने तकनीकी क्षेत्र में संस्थानों के समग्र विकास और छात्रों के तकनीकी कौशल को बढ़ाने में काफी योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने सितम्बर 2019 में गेस्ट लैक्चरर के लिए 53100 रुपये प्रति माह तथा इंस्ट्रक्टर के लिए 35400 रुपये प्रतिमाह फिक्स वेतन देने का निर्णय लिया था। पिछले करीब अढ़ाई सालों से वह इसी वेतन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

उनकी मांग है कि गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में कार्यरत सभी गेस्ट लैक्चरर व गेस्ट इन्स्ट्रक्टर की सेवाओं को विशेष पॉलिसी बनाकर रेगुलर किया जाए और उन्हें रेगुलर कर्मचारी की तरह पूरा वेतन, टीए, डीए, सर्विस बुक, एलटीसी, एचआरए सहित सभी तरह की सुविधाएं दी जाएं तो वे ओर बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारियों को जारी रख सकें। इस अवसर पर सुभाष पूनियां, अजय, सतीश, विजय खिचड़, नीरू, डिम्पल, विजय सिहाग सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story