हिसार: कांग्रेस ने किसानों को दी एमएसपी का क़ानूनी हक़ देने की गारंटी: चक्रवर्ती शर्मा

हिसार: कांग्रेस ने किसानों को दी एमएसपी का क़ानूनी हक़ देने की गारंटी: चक्रवर्ती शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कांग्रेस ने किसानों को दी एमएसपी का क़ानूनी हक़ देने की गारंटी: चक्रवर्ती शर्मा


सीएपीसी को दिया जाएगा वैधानिक दर्जा, संसद में पारित होगा कानून

हिसार, 2 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस हिसार लोकसभा प्रभारी चक्रवर्ती शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस ने किसान न्याय के तहत देश के किसानों को एमएसपी का क़ानूनी हक़ देने की गारंटी दी है। कांग्रेस का वादा है कि सीएसीपी को वैधानिक संस्था का दर्जा देने के लिए कांग्रेस सरकार बनने पर संसद में क़ानून पारित किया जाएगा। वे शनिवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार सुनिश्चित करेगी कि तय फसलों की सभी खरीद फरोख़्त पर एमएसपी लागू हों। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस एमएसपी को सभी के लिए अनिवार्य बनाएगी और इसके लिए बाज़ार हस्तक्षेप सहित सभी ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार सुनिश्चित करेगी कि किसानों को फसलों की ख़रीद फरोख्त के विभिन्न विकल्प मिलें।इसके लिए मौजूदा एपीएमसी मंडियों को मज़बूत किया जाएगा। साथ ही, स्वायत संस्थानों द्वारा संचालित ई-मार्केट भी स्थापित की जाएगी, जिनके मैनेजमेंट में किसानों की भागीदारी रहेगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को खेत से बाज़ार के बीच कहीं भी स्वेच्छा से फसल की बिक्री की आज़ादी प्रदान करेगी। इसके लिए बिक्री-खरीद समझौते का प्रारूप डिजिटल खाते में अपलोड करने का प्रावधान किया जाएगा।

इस अवसर पर एआईसीसी पर्यवेक्षक प्रवेश त्यागी, पूर्व आईएस चंद्रप्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता कुलबीर सिंह सोहल, धर्मवीर गोयत, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कमल सहरावत, वज़ीर सिंह पूनिया, पूर्व चेयरमैन सुखबीर डूडी, छत्रपाल सोनी, पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला (टीटू), तेजवीर पूनिया, ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा, पूर्व अल्पसंख्यक विक्टर डेविड, राजेश कुमार मुंडई, रत्न कुमार बड़गुज्जर, युवा नेता विजेंद्र हुड्डा, पुनीत मुकलान, उमेश कुमार मुकलान, प्रदीप गावड़, कृष्ण कुमार जांगड़ा व ईश्वर जांगड़ा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story