नेचर स्टडी एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों का दल फतेहाबाद से मनाली हुआ रवाना
फतेहाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर 22 से 27 मार्च तक हिमाचल के मनाली में लगने वाले नेचर स्टडी एडवेंचर कैम्प के लिए 46 छात्र-छात्राओं व चार शिक्षकों का ग्रुप शुक्रवार को फतेहाबाद से मनाली के लिए रवाना हुआ। डीपीसी व डीईईओ वेद सिंह दहिया ने फतेहाबाद बस अड्डे से 50 प्रतिभागियों के ग्रुप की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर डॉ. ओमप्रकाश कादयान, एईईओ विजय जग्गा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अजयपाल, भट्टूकलां के विक्की प्रकाश, सरकारी स्कूल फतेहाबाद की शिक्षिका राधा रानी, टोहाना के कन्हड़ी से नीलम, जाखल के म्योंदकलां से कर्मजीत सिंह तथा हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
बस को रवाना करने से पूर्व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए एडवेंचर टूर व नेचर स्टडी से सम्बंधित आवश्यक बातें बताई। उन्होंने कहा कि आप सभी विद्यार्थी किस्मत के धनी हो कि आपको विद्यार्थी जीवन में इस तरह के गजब के टूर पर जाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आपको बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, खूबसूरत झरने, ब्यास नदी का भव्य स्वरूप, हरे-भरे जंगल, सीढ़ीदार खेत, कलात्मक मकान, वहां का आकर्षक जनजीवन, खूबसूरत वादियां, धार्मिक-ऐतिहासिक पर्यटन स्थल, मनाली शहर की यात्रा, वहां का बाजार देखने का अवसर मिलेगा।
डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर डॉ. ओमप्रकाश कादयान ने बताया कि बच्चे वहां जाकर प्रकृति का गहन अध्ययन भी करेंगे, जिससे बच्चों का प्रकृति के प्रति लगाव पैदा होगा तथा वे प्रकृति को गहराई से समझ सकेंगे। वहां बच्चों को साहसिक गतिविधियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। वेद सिंह दहिया ने सभी बच्चों व शिक्षकों को यात्रा की शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।