कैथल:सीटू, किसान सभा, खेत मजदूर यूनियनों का जत्था पहुंचा शेरगढ़
कैथल, 18 मार्च (हि.स.)। सीटू, किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त बैनर तले हरियाणा भर में चलाए जा रहे छह किसान, मजदूर जत्थों में से एक जोनल जत्था शनिवार को कैथल जिले के गांव शेरगढ़, प्योदा, चन्दाना, दुन्धरेड़ी, पाडला, मानस पहुंचा।
सीटू प्रदेश सचिव सुनीता,अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रेम चंद, किसान सभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह व सीटू के जिला सचिव नरेश कुमार ने सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में कॉर्पोरेट व सांप्रदायिक गठजोड़ के पक्ष में लागू की जा रही नीतियों के कारण उत्पादन करने वाला किसान व मजदूर गहरे संकट में हैं लेकिन मोदी व मनोहर के नेतृत्व वाली सरकारें इसकी अनदेखी कर रही हैं। वर्तमान में खेती में खाद, बीज, दवाई, डीजल आदि के रेट बढ़ने तथा सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी व खरीद सुनिश्चित न होने के कारण किसान व खेत मजदूरों की आय में भारी कमी आई है। ऐसे में किसान मजदूरों पर ऋण बढने से लाखों की संख्या में किसान, मजदूर आत्महत्या करने पर मजबूर हुए हैं।
हिंदुस्थान समाचार/नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।