हिसार : गुजवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने अपने प्लेसमेंट सीजन की शानदार शुरुआत
तीन विद्यार्थियों को आठ लाख रुपये सालाना पैकेजे पर मिला प्लेसमेंट
हिसार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने अपने प्लेसमेंट सीजन की शानदार शुरुआत की है। इसमें तीन विद्यार्थियों ने गुरुग्राम आधारित एक प्रतिष्ठित कंपनी ब्लिंकिट प्राइवेट लिमिटेड के पहले ऑन-कैंपस ड्राइव में प्लेसमेंट हासिल किया है।
गुरुवार काे विश्वविद्यालय के बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंशुल बिश्नोई, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के बिभूति कुमार झा और एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स की मीनाक्षी को आठ लाख रुपये वार्षिक का प्रभावशाली पैकेज दिया गया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार को चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों और बुनियादी ढांचे के माध्यम से अत्यधिक कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट सीजन की यह सफल शुरुआत विश्वविद्यालय के अपने विद्यार्थियों को असाधारण अवसर प्रदान करने के समर्पण को दर्शाती है।
प्री-प्लेसमेंट वार्ता के दौरान ब्लिंकिट प्राइवेट लिमिटेड की एचआर इशिता गर्ग ने तेजी से ग्रोसरी की डिलीवरी सेवाएं प्रदान करने वाली एक अग्रणी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के रूप में कंपनी की भूमिका को रेखांकित किया और गुजविप्रौवि में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी, जिसमें योग्यता परीक्षण, संचार मूल्यांकन, तकनीकी साक्षात्कार और एचआर साक्षात्कार शामिल थे। उन्होंने बताया कि एमबीए और बीटेक के अंतिम वर्ष के 300 विद्यार्थी इस प्रक्रिया में शामिल हुए, जिनमें से 60 विद्यार्थियों को इस प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। उन्होंने इस अभियान को सुविधाजनक बनाने के लिए ब्लिंकिट के अधिकारियों इशिता गर्ग और सीतेश के साथ-साथ भाग लेने वाले विभागों के सभी अध्यक्षों, निदेशक और ट्रेनिंग प्लेसमेंट समन्वयकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सहायक प्लेसमेंट निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने कहा कि प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत अच्छी रही है और आने वाले महीनों में काफी उम्मीदें हैं। पिछले साल विभिन्न विभागों के 385 विद्यार्थियों को ऑन-कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनियों से प्लेसमेंट ऑफर मिले थे और इस साल विश्वविद्यालय और भी बड़ी सफलता के लिए कटिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।