गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग ने पुष्प प्रदर्शनी में किया शानदार प्रदर्शन

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग ने पुष्प प्रदर्शनी में किया शानदार प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग ने पुष्प प्रदर्शनी में किया शानदार प्रदर्शन


हिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में दो और तीन जनवरी को हुई पुष्प प्रदर्शनी में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग ने इस पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में तीन प्रथम तथा सात तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

विभाग के कर्मचारी पुरस्कारों के साथ गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस उपलब्धि के लिए बागवानी विभाग को बधाई दी और कहा कि पुष्प प्रदर्शनी में किया गया यह शानदार प्रदर्शन विश्वविद्यालय की स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विभाग आगे भी इसी प्रकार की गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल करता रहेगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी इस उपलब्धि के लिए बागवानी विभाग के कार्यों की प्रशंसा की। विश्वविद्यालय निर्माण विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. एचसी गर्ग व बागवानी विभाग के निदेशक प्रो. अशोक चौधरी ने भी इस उपलब्धि के लिए बागवानी विभाग को बधाई दी।

कार्यकारी अभियंता रघुबीर सिंह सुंडा ने बताया कि विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग ने इस पुष्प प्रदर्शनी में फ्रैश फ्लावर, ड्राइ फ्लावर एरेंजमेंट व पोटिड फोलियाज प्लांट वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त ड्राइ फ्लावर एरेंजमेंट, पोटिड गुलदावदी, पोटिड पाम्स, फ्रैश फ्लावर एरेंजमैंट, ड्राइ फ्लावर एरेंजमेंट, पोटिड पाम व फ्रैश फ्लावर एरेंजमैंट वर्ग में तृतीय स्थान हासिल किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story