हिसार : राज्य स्तरीय खेल स्पर्धाओं में केएल आर्य डीएवी के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : राज्य स्तरीय खेल स्पर्धाओं में केएल आर्य डीएवी के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन


हिसार, 30 सितंबर (हि.स.)। केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाते हुए अपनी अद्वितीय प्रतिभा का परचिय दिया। कक्षा बारहवीं की छात्रा नेहा ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग के 65-69 केजी ग्रुप में स्वर्ण पदक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं के छात्र शिवम ने अंडर-17 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

वैट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कक्षा ग्याहरवीं के छात्र माधव ने अंडर-17 में स्वर्ण पदक प्राप्त करके अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया। जिम्नास्टिक प्रतिस्र्पधा में कक्षा सातवीं के छात्र जशन ने अंडर-14 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार अपने साथी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए कक्षा बारहवीं के छात्र आर्यन ने रेसलिंग प्रतियोगिता के अंडर-17 में रजत पदक हासिल किया। कक्षा बारहवीं की छात्रा नीतू ने कराटे प्रतियोगिता के अंडर-19 आयु वर्ग के 40-44 के.जी. ग्रुप में रजत पदक हासिल किया।

अपनी विलक्षण योग्यता का परचम लहराते हुए कक्षा नवीं के छात्र हार्दिक ने अंडर-14 आयु वर्ग में लोंग जम्प में रजत पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की क्रिकेट टीम ने सेमिफाइनल में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी यादव ने सोमवार को सभी विजेता प्रतिभागियों को उनके समर्पण और कठिन परिश्रम के लिये हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि खेल हमें विनम्रता, परिपक्वता और कठिन परिस्थितियों से जूझने की ओर प्रेरित करता है। खेलों के माध्यम से छात्रों को अधिक से अधिक जीवन मूल्य सिखाये जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story