हिसार: सीएम की ओर से बिश्नोई सभा के लिए घोषित 21 लाख की राशि मंजूर
प्रधान ने जताया मुख्यमंत्री एवं महासभा के संरक्षक का आभार
हिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से बिश्नोई सभा के लिए घोषित 21 लाख रुपये की राशि मंजूर हो गई है। मुख्यमंत्री ने विगत जन्माष्टमी के अवसर पर सभा को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश कड़वासरा ने बुधवार को यह राशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली इस राशि को सामाजिक कार्यों में लगाया जाएगा। बिश्नोई मंदिर हिसार में हाल निर्माण तथा अन्य कार्यों के लिए इस राशि के मिलने से सभा को बहुत सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव पर बिश्नोई सभा हिसार के इस अनुरोध को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया था। कुलदीप बिश्नोई के प्रयासों से बिश्नोई सभा हिसार को यह राशि मिली है। उन्होंने कहा कि महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई का हमेशा प्रयास रहता है कि सामाजिक कार्यों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाए और जो भी सामाजिक कार्य होते हैं, उनमें धन की कमी न आने पाए। इसके लिए वे कई स्तरों पर प्रयास करते रहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।