जींद: जजपा कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक सूरजभान ने छोड़ी जजपा पार्टी
जींद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व विधायक व हरियाणा वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष सूरजभान काजल ने जननायक जनता पार्टी की लीगल प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी पद व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सूरजभान काजल ने कहा कि लगभग चार दशक पहले वकालत के दौरान उन्होंने चौधरी देवीलाल के मार्गदर्शन में सक्रिय राजनीति की शुरुआत की। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में जिला अध्यक्ष सहित महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य किया।
जुलाना से विधायक कार्यकाल के अलावा हरियाणा वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में सफलतापूर्वक कार्य किया। कई वर्षों तक हरियाणा हैंडबाल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। एक अनुशासित पदाधिकारी के नाते हर गांव में मौजूद अपने साथियों के सहयोग से हमेशा पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में पूरी ईमानदारी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राजनीतिक जीवन में मिले मान सम्मान के लिए ओमप्रकाश चौटाला का आभार व्यक्त करते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से जजपा पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं की अनदेखी के चलते साथियों का मुझ पर पार्टी से त्यागपत्र का दबाव था। इस कारण बड़े दुख के साथ लोकदल परिवार से दशकों पुराना नाता तोडऩा पड़ रहा है। अपनी आगामी रणनीति के बारे में अपने साथियों के साथ विचार विमर्श करके जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। सूरजभान काजल जुलाना से 1991 में लोक दल से विधायक बने वर्ष 2000 से 2005 तक वित्त आयोग के अध्यक्ष भी रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।