झज्जर: फिर बिगड़े प्रदूषण के हालात, एक्यूआई पीले से हुआ नारंगी
झज्जर, 29 नवंबर (हि.स.)। दो दिन की बूंदाबांदी के बाद तीसरे दिन प्रदूषण के हालात फिर से बिगड़ गए। 116 अंकों की छलांग लगाते हुए एक्यूआई बुधवार को 280 दर्ज किया गया। यह बेहद खराब स्थिति है। मंगलवार को एक्यूआई 164 दर्ज किया गया था।
सीएक्यूएम की ओर से ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं जबकि ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू रहेंगी। एक्यूआई एक दिन पीले रंग में रहने के बाद फिर से ऑरेंज कलर में पहुंच गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हवाओं की गति मंद पड़ने के कारण ऐसा हुआ है। 30 नवंबर को अलग-अलग दिशाओं से हवाएं चलने का अनुमान है। यदि हवा चलती है तो फिर से प्रदूषण कम हो जाएगा। इन हवाओं की गति कुल 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। सीपीसीबी बुलेटिन के अनुसार बहादुरगढ़ में बुधवार को अधिकतम एक्यूआई 375, न्यूनतम 50 और औसत 280 पर रही। बहादुरगढ़ से साफ हवा पानीपत की रही। यहां का एक्यूआई पीले रंग में 132, रोहतक का 154 और सोनीपत का 128 दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।