सोनीपत: दैवी शक्ति दादी सती संरक्षण करने वाली है: राजेश पहलवान पुरखासिया

सोनीपत: दैवी शक्ति दादी सती संरक्षण करने वाली है: राजेश पहलवान पुरखासिया
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दैवी शक्ति दादी सती संरक्षण करने वाली है: राजेश पहलवान पुरखासिया


सोनीपत: दैवी शक्ति दादी सती संरक्षण करने वाली है: राजेश पहलवान पुरखासिया


-हमारी पौराणिक मान्यता है दादी सती

-वार्षिकोत्सव पर हवन यज्ञ किया

सोनीपत, 14 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस नेता राजेश पहलवान पुरखासिया ने कहा कि दैवी शक्ति दादी सती करने संरक्षण करने वाली है। गांव पुगथला में दादी सती के सच्चे दरबार में आकर मुझे भी माथा टेकने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह मेरी जिंदगी का सबसे सुखद लम्हा है। दादी का वार्षिकोत्सव हवन यज्ञ के साथ आरंभ हुआ इसके पश्चात अखंड भंडारा चला। जिसमें ग्रामीण महिला पुरुष सभी श्रद्धालुओं ने सेवा के महायज्ञ में आहुति डाली।

पंडित पुरुषोत्तम नंबरदार ने कहा कि दादी सती हमारी पौराणिक मान्यता है। गांव के किसी भी परिवार में कोई भी जब कोई भी शुभ कार्य को आरंभ करते हैं तो पहले दादी सती के यहां प्रार्थना करते हैं। उनकी दुआओं को, प्रार्थनाओं को स्वीकार कर मातृशक्ति अपना दिव्य वरदान प्रदान कर खुशहाल बनाती है।

पंडित मौजी राम ने कहा कि जीवन में मन्नत पूरी होने पर सभी यहां आकर माथा टेकते हैं विशेषकर जब कोई मांगलिक कार्य हो, वैवाहिक नया जोड़ा शादी करके आये तो नवदम्पति माथा टेकते हैं, अपनी गृहस्थी को खुशहाल बनाने की मंगल कामना करते हैं। सरदारों के श्रद्धा को देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले समय में यहां पर मेला लगा करेगा। रविदत्त ने कहा कि यहां नतमस्तक होकर इस महाशक्ति से, आदि शक्ति से, मात्र शक्ति से आशीर्वाद लेते हैं, खुशहाल जीवन का वरदान प्राप्त करते हैं। छोटे छोटे बच्चों सेवा का जज्बा बहुत ही शानदार रहा। वार्षिक उत्सव मनाया गया।

सभी ग्रामीण श्रद्धालुओं ने चंदा एकत्र कर इस स्थान को तैयार किया है। यहां चलने वाला अखंड भंडारा सबके दिए सहयोग से तैयार किया जाता है। हर परिवार इस अनुष्ठान हिस्सा लेते हैं, ताकि यह भंडारा सेवा का महा पुण्य यज्ञ पूरा हो। दादी सती प्रसन्न हो सभी परिवारों को अपना परम सांनिध्य प्रदान करें। शिवालय के महंत गणेश दास जी महाराज, भाने राम, रामकुवार, राजेन्द्र, रवि दत्त, देवराज, महेंद्र, राममेहर, सुशील, श्रीभगवान, बलवान, जयदेव, सरपंच प्रतिनिधि सोमदत्त, सरपंच पूनम देवी, राजेन्द्र, राजकुमार, धनराज, रोहताश, सुरेश, सुभाष एवं समस्त दादी सती परिवार, प्रधान राममेहर आदि ने समर्पित सेवाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story