सोनीपत: सरकार ने गरीबों को मुख्यधारा में लाने का काम किया: राजबीर दहिया

सोनीपत: सरकार ने गरीबों को मुख्यधारा में लाने का काम किया: राजबीर दहिया
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सरकार ने गरीबों को मुख्यधारा में लाने का काम किया: राजबीर दहिया


सोनीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का गुरूवार को खरखौदा तहसील क्षेत्र के गांव रोहणा व खुर्मपुर में पहुंचने पर ब्लॉक समिति चेयरमैन सतेन्द्र दहिया व ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।

चेयरमैन सतेन्द्र दहिया ने कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, वंचितों व मजदूरों को विकास की योजनाओं में भागीदार बनाया है। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर प्रत्येक वर्ग के लाभार्थियों को लाभांवित करने का काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story