यमुनानगर: सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर उठाए कठोर कदम : डॉ. सुशील गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर उठाए कठोर कदम : डॉ. सुशील गुप्ता


यमुनानगर, 6 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में जगाधरी में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संगठनात्मक मजबूती, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना रहा।

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को कहा कि हरियाणा में आआपा जन-जन तक पहुंच बनाने के लिए संगठित ढंग से कार्य कर रही है। सभी जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं। हमारी प्राथमिकता एक मजबूत, स्वच्छ और जनसेवी संगठन का निर्माण है।

उन्होंने बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि जिले में आए दिन गोलियां चल रही हैं। शराब के ठेकों की नीलामी में अपराधियों की दखल चिंता का विषय है। सरकार को कानून व्यवस्था पर तुरंत कठोर कदम उठाने चाहिए।

प्रदेश संगठन मंत्री आदर्श पाल सिंह ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी हरियाणा में तेज़ी से विस्तार कर रही है। जिले के हर ब्लॉक और गाँव का दौरा कर एक समर्पित टीम बनाकर संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूती प्रदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story